प्रवासियों द्वारा अपनी मूल स्थान को भेजी जाने वाली धनराशि क्या कहलाती है
Answers
प्रवासियों द्वारा अपने मूल स्थान को भेजी जाने वाली धन राशि " हुंडी " कहलाती है।
- हुंडी वित्तीय विनिमय का एक साधन है। व्यापारी रुपयों के लेन देन के लिए हुंडी का प्रयोग करते थे। आजकल हुंडी के स्थान पर चेक का चलन है।
- हुंडी का उपयोग दूर दराज के इलाकों से व्यापार करने के लिए किया जाता था।
- आज भी हुंडी का प्रयोग कई जगहों पर किया जाता है जैसे पुराने बाज़ार, चांदनी चौक आदि। आजकल हुंडी का प्रयोग कई व्यापारी काला धन छुपाने तथा टैक्स की चोरी करने के लिए करते है
- अंग्रेजों के शासन काल में भी हुंडी को मान्यता थी।
¿ प्रवासी द्वारा अपने मूल स्थान को भेजी जाने वाली धनराशि क्या कहलाती है ?
✎... प्रवासी द्वारा अपने मूल स्थान को भेजे जाने वाली धनराशि ‘हुड्डियां’ (remittances) कहलाती है। ‘हुड्डियां’ ऐसी धनराशि होती है, जिसे कोई प्रवासी जोअपने राज्य से बाहर रह रहा हो या अपने देश से बाहर किसी अन्य देश में रह रहा हो, तो वह अपने मूल स्थान और अपने परिवार को भेजता है। हुड्डियां प्रवासियों द्वारा धनराशि मूल स्थान को भेजने का परंपरागत प्राचीन तरीका है, जो प्रवासियों द्वारा प्रयोग में लाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
जीवन पर्यंत प्रवासी से क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/44438749
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○