प्रया) आप नवमी कक्षा के होनहार छात्र/छात्रा हो।अपनी कक्षा के किसी लापरवाह बच्चेको हिदायत देते हुए दोनों के बीच हुए संवाद लिखिए।
Answers
★ संवाद लेखन ★
प्रश्न :- आप नवमी कक्षा के होनहार छात्र/छात्रा हो। अपनी कक्षा के किसी लापरवाह बच्चे को हिदायत देते हुए दोनों के बीच हुए संवाद लिखिए।
उत्तर :-
मैं :- अरे! तुम इससे लड़ाई क्यों कर रहे हो?
लापरवाह बच्चा :- तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले?
मैं :- तुम्हें पता नहीं मैं इस क्लास का मॉनिटर हूं।
लापरवाह बच्चा :- हां - हां पता है मुझे पर तुम क्या कर लोगे मेरा!
मैं :- रुको - रुको अभी बताता हूं क्या कर लूंगा।
लापरवाह बच्चा :- जाओ - जाओ जो करना हो कर लो।
मैं :- अभी मास्टर जी के पास जाकर तुम्हारी शिकायत करता हूं।
लापरवाह बच्चा :- जाओ - जाओ कर दो शिकायत मास्टर के चमचे।
मैं :- मैं तुम्हें आखरी मौका देता हूं । लड़ाई को बंद कर दो वरना मैं सही में चला जाऊंगा मास्टर जी के पास तुम्हारी शिकायत लेकर।
लापरवाह बच्चा :- ठीक है , तुम मास्टर जी के पास मत जाओ और मुझे माफ कर दो मैं आज से किसी से लड़ाई नहीं करूंगा।
मैं :- अब से ऐसी गलती मत करना । आज तो मैंने तुम्हें माफ कर दिया।
Explanation:
refer above answer....