Chemistry, asked by pandeynamrata984, 5 months ago

प्रयोगशाला में उपलब्ध विभिन्न ठोस लवणों के जलीय विलयन बनाइए । इन विलयनों में सोडियम हाइड्राक्साइड
का जलीय विलयन मिलाइये और निरीक्षण कीजिए । निरीक्षण के आधार पर युग्म विस्थापन अभिक्रिया का तालिका बनाइए।​

Answers

Answered by poonammishra148218
0

Answer:

जैसा कि आप जानते हैं कि NaOH भी प्रकृति में बुनियादी है, लेकिन यह NaHCO3 से अधिक मजबूत है, इसलिए NaHCO3 प्रकृति में अम्लीय के रूप में कार्य करता है, हम सभी जानते हैं कि अम्ल और क्षार के बीच की प्रतिक्रिया नमक है। अभिक्रिया NaHCO3 + NaOH + Na2CO3 + H2O है।

Explanation:

Step : 1जलीय विलयन: जलीय विलयन जल में विलायक को मिला कर बनाया गया एक प्रकार का विलयन होता है। अर्थात जल से बनाया जाने वाला विलयन या ऐसा पदार्थ जो जल में पूर्ण रूप से घुलनशील है। उदाहरण के लिए सोडियम जल से क्रिया कर पूर्ण रूप से घुल जाता है। इसे रासायनिक अभिक्रिया के दौरान (aq) लिख कर दर्शाते हैं।

Step : 2सोडियम हाइड्रोक्साइड का जलीय विलयन:

सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक उच्च कोटि का क्षार है जिसका रासायनिक सूत्र NaOH है। इसे दाहक सोडा (कॉस्टिक सोडा / caustic soda) भी कहते हैं। यह श्वेत ठोस चूर्ण, पैलेट्स, फ़्लेक्स तथा अनेक सांद्रता वाले विलयनों के रूप में उपलब्ध होता है। जल में भार के अनुसार लगभग ५० सोडियम हाइड्राक्साइड मिलाने पर विलयन संतृप्त हो जाता है।

Step : 3निरीक्षण के आधार पर युग्म विस्थापन अभिक्रिया:

जिस अभिक्रिया में अभिकारी पदार्थों के आयनों की अदलाबदली होकर अवक्षेप तैयार होता है उस अभिक्रिया को युग्म विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/38821187?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/46832155?referrer=searchResults

#SPJ1

Similar questions