Hindi, asked by sureshyadav12111999, 26 days ago

प्रयोगवाद के प्रवर्तक का पूरा नाम क्या है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रयोगवाद के प्रवर्तक का पूरा नाम क्या है​?

प्रयोगवाद के प्रवर्तक का पूरा नाम 'सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय' है।

व्याख्या :

प्रयोगवाद से तात्पर्य आधुनिकतम विचारधारा से है, जिसमें कवियों ने काव्य के भाव पक्ष एवं कला पक्ष दोनों को महत्व दिया है। उन्होंने कक्षा में प्रयोग के नए तरीके अपनाएं और नए प्रतीकों, नये विचारों, नये उपमाने, नये बिंबों का प्रयोग किया है। प्रयोगवाद के कवियों ने कविता को एक आधुनिकतम रूप देने की कोशिश की है। प्रयोगवादी कवि ना केवल जनता बल्कि अपनी मानसिक मानसिक संतुष्टि के लिए कविता की रचना करते थे। प्रयोगवादी कविता सामान्य जन-जीवन से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर अधिक ध्यान दिया गया है।

प्रयोगवाद के प्रवर्तक में 'सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यायन' अज्ञेय का नाम प्रमुख है।

प्रयोगवाद के अन्य मुख्य कवियों में गजानन माधव मुक्तिबोध, धर्मवीर भारती, नरेश सक्सेना, भारत भूषण अग्रवाल, गिरिजा कुमार आदि के नाम प्रमुख है।

Similar questions