Hindi, asked by rashmi2850, 1 year ago

प्रयुक्त संसाधनों और अपशिष्टो का कैसे पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है ईस विषय पर सउदाहरण पकाश डालिए​


Anonymous: hi

Answers

Answered by bhatiamona
21

Answer:

प्रयुक्त संसाधनों और अपशिष्टो का कैसे पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है इस विषय पर सउदाहरण प्रकाश डालिए |

संसाधन वह स्त्रोत हैं जो मनुष्य अपने लाभ के लिए उपयोग में लाता है | संशाधनों को चार भागों में बांटा गया है | प्राकृतिक, मानव निर्मित, नवीकरणीय व अनवीकरणीय | प्रयुक्त संसाधनों और अपशिष्टो का पुनः इस्तेमाल किया जाता है इसका उदाहारण सीमेंट बनाने की प्रक्रिया से दर्शाया जा सकता है | सीमेंट बनाने के लिए फ्लाई ऐश का उपयोग किया जाता है जोकि भट्ठी में जलने के बाद कोयले का अपशिष्ट है |

Answered by Anonymous
17

Answer:

संसाधन :- वह स्त्रोत हैं, जो मनुष्य अपने लाभ के लिए उपयोग में लाता है | संसाधन के जरिए मनुष्य अपने आप को एक वरिष्ठ , क्रमठ मानव बनाता है ।

संसाधनों को चार भागों में बांटा गया है |

१)प्राकृतिकक

२) मानव निर्मित

३) नवीकरणीय

४) अनवीकरणीय

प्रयुक्त संसाधनों और अपशिष्टो का पुनः इस्तेमाल किया जाता सकता है ।

इसका उदाहरण :-

हम लोहा इस्पात को भी ले सकते हैं । जिससे हम लोहा तैयार करते हैं और उसे कोई आकार देते हैं ।जिसके पश्चात हम उससे अपना काम लेते हैं और फिर वह लोहे की वस्तु से काम खत्म हो जाता है। और उसमें जंग लग जाता है। तब हम फिर उसे भट्टी में ले जाते हैं और उसे पिघला कर किसी अन्य वस्तु में उसे बदल देते हैं ।

जिससे वह फिर से हमारे प्रयोग में आ जाता है।

Similar questions