Hindi, asked by rghadge090, 5 hours ago

पास जगान लग!
(i)
कृति
3 : (भावार्थ)
(ii)
लिखिए।
(iiil
उपर्युक्त पद्यांश की किन्हीं चार पंक्तियों का भावार्थ
(स्वाध्याय कृतिपत्रिका-3)
उत्तर : (प्रथम चार पंक्तियाँ) भारत देश हिमालय के आँगन के
समान है। प्रतिदिन उषा भारत को सूर्य की किरणों का उपहार देती है,
मानो हँसकर भारत-भूमि का अभिनंदन कर रही हो। ओस की बूँदों पर
जब प्रातःकालीन सूर्य की रश्मियाँ पड़ती हैं, तो ओस की बूंदें चमकने
लगती हैं और ऐसा लगता है मानो, उषा ने भारत को हीरों का हार
(iv
पहना दिया हो।
सबसे पहले ज्ञान का उदय भारत में ही हुआ। अर्थात सबसे पहले
हम जाग्रत हुए। फिर हमने पूरे विश्व में ज्ञान का प्रसार किया। इसके
कारण समग्र संसार आलोकित हो गया। अज्ञानरूपी अंधकार का विनाश
हुआ और संपूर्ण सृष्टि के सभी दुख-शोक दूर हो गए।
र​

Answers

Answered by raniankitabharti
0

Answer:

3 mark me brainlist please

Similar questions