World Languages, asked by chanderveeryadav382, 8 months ago

पैसा जरूरी है या फिर अनाज​

Answers

Answered by jayaramareddy
6

जीवन में कुछ चीजें ऐसी है, जिन्हें धन से नहीं खरीदा जा सकता शेष सारी चीजें पाने के लिए हमें धन की आवश्यकता होती है। हम सब जानते हैं कि पैसा सब कुछ नहीं होता परंतु कुछ भी खरीदने के लिए पैसा महत्वपूर्ण है। हमें अपनी आधारभूत आवश्यकताओं के लिए धन की जरूरत होती है। हमें बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पैसे की जरूरत होती है। हमें सामाजिक सुरक्षा के लिए पैसे की जरूरत होती है। हालांकि कुछ साल पहले हमारे देश में खाद्य-विपणन व्यवस्था थी जहां पर हम अपनी जरूरत की वस्तुओं या सामान को खरीदने के लिए कोई दूसरी वस्तुओं के माध्यम से भुगतान करते थे। उदाहरण के तौर पर कोई किसान अपने अनाज के बदले नाई या किसी मजदूर की सेवा लेता था। इसी तरह हमारे माता-पिता और पूर्वज अनाज के बदले दुकान से सामान खरीदा करते थे। आज जमाना बदल गया है।

-सीमा कुशवाहा

Similar questions