Hindi, asked by rc1431841, 1 month ago

पूस की कहानी के पात्रों के नाम लिखिए



Answers

Answered by bhatiamona
2

‘पूस की रात’ कहानी के पात्रों के नाम लिखिये।

‘पूस की रात’ कहानी में कुल चार पात्र हैं, जिनके नाम और वर्णन इस प्रकार हैं...

हल्कू : हल्कू कहानी का मुख्य पात्र है। एक गरीब किसान जो अपनी गुजारा भी मुश्किल से कर पाता है और जिसे कड़कड़ाती ठंड में अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। उसके पास ठंड से बचने के लिए एक ढंग का कंबल भी नहीं है।

मुन्नी : हल्कू की पत्नी जो हल्कू के साथ गरीबी में किसी तरह अपना जीवन निर्वाह कर रही है, उससे भी हल्कू की परेशानी देखी नहीं जाती।

सहना : हल्कू का दोस्त, जिसने हल्कू को कुछ पैसे कर्जा दिया था और वो अपने पैसे की वसूली करने के लिए आता है तो हल्कू को मजबूरी में अपने कंबल खरीदने के लिए बचाए पैसे देने पड़ते हैं।

जबरा : हल्कू का कुत्ता जो हल्कू के साथ खेतों की रखवाली करता है।

इस तरह पूस की रात कहानी में कुल 4 पात्र हैं। पूसी की रात कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी एक मार्मिक कहानी है। जिसमें एक गरीब किसान की व्याख्या का वर्णन किया गया है।

Similar questions