Hindi, asked by kanhavarman72000, 9 months ago

पूस की रात कहानी की कथावस्तु उद्देश्य पर प्रकाश डालिए ​

Answers

Answered by parthanishan2006
6

Answer:

हल्कू ने आकर स्त्री से कहा- सहना आया है, लाओ, जो रुपये रखे हैं, उसे दे दूँ, किसी तरह गला तो छूटे ।

मुन्नी झाड़ू लगा रही थी। पीछे फिरकर बोली- तीन ही तो रुपये हैं, दे दोगे तो कम्मल कहाँ से आवेगा ? माघ-पूस की रात हार में कैसे कटेगी ? उससे कह दो, फसल पर दे देंगे। अभी नहीं ।

हल्कू एक क्षण अनिश्चित दशा में खड़ा रहा । पूस सिर पर आ गया, कम्मल के बिना हार में रात को वह किसी तरह नहीं जा सकता। मगर सहना मानेगा नहीं, घुड़कियाँ जमावेगा, गालियाँ देगा। बला से जाड़ों में मरेंगे, बला तो सिर से टल जाएगी । यह सोचता हुआ वह अपना भारी- भरकम डील लिए हुए (जो उसके नाम को झूठ सिद्ध करता था ) स्त्री के समीप आ गया और खुशामद करके बोला- ला दे दे, गला तो छूटे। कम्मल के लिए कोई दूसरा उपाय सोचूँगा।

मुन्नी उसके पास से दूर हट गयी और आँखें तरेरती हुई बोली- कर चुके दूसरा उपाय ! जरा सुनूँ तो कौन-सा उपाय करोगे ? कोई खैरात दे देगा कम्मल ? न जाने कितनी बाकी है, जों किसी तरह चुकने ही नहीं आती । मैं कहती हूँ, तुम क्यों नहीं खेती छोड़ देते ? मर-मर काम करो, उपज हो तो बाकी दे दो, चलो छुट्टी हुई । बाकी चुकाने के लिए ही तो हमारा जनम हुआ है । पेट के लिए मजूरी करो । ऐसी खेती से बाज आये । मैं रुपये न दूँगी, न दूँगी ।

हल्कू उदास होकर बोला- तो क्या गाली खाऊँ ?

मुन्नी ने तड़पकर कहा- गाली क्यों देगा, क्या उसका राज है ?

मगर यह कहने के साथ ही उसकी तनी हुई भौहें ढीली पड़ गयीं । हल्कू के उस वाक्य में जो कठोर सत्य था, वह मानो एक भीषण जंतु की भाँति उसे घूर रहा था ।

उसने जाकर आले पर से रुपये निकाले और लाकर हल्कू के हाथ पर रख दिये। फिर बोली- तुम छोड़ दो अबकी से खेती । मजूरी में सुख से एक रोटी तो खाने को मिलेगी । किसी की धौंस तो न रहेगी । अच्छी खेती है ! मजूरी करके लाओ, वह भी उसी में झोंक दो, उस पर धौंस ।

हल्कू ने रुपये लिये और इस तरह बाहर चला मानो अपना हृदय निकालकर देने जा रहा हो । उसने मजूरी से एक-एक पैसा काट-कपटकर तीन रुपये कम्मल के लिए जमा किये थे । वह आज निकले जा रहे थे । एक-एक पग के साथ उसका मस्तक अपनी दीनता के भार से दबा जा रहा था ।

hope it helps

Answered by wwwjyoti1590com
6

पूस सिर पर आ गया, कम्मल के बिना हार में रात को वह किसी तरह नहीं जा सकता। मगर ...माघ-पूस की रात हार में कैसे ... पूस सिर पर आ गया, कंबल के बिना ... उस अस्थिर प्रकाश में बगीचे के ...प्रेमचंद की कहानी ‘पूस की रात’ कोर्स में पढ़ी थी या नहीं, इसकी मुझे याद नहीं। लेकिन जब मैं आठवीं क्लास में पढ़ता था, सीतामढ़ी में सनातन धर्म पुस्तकालय में प्रेमचंद के अनेक कथा संकलन थे। मानसरोवर भी 8 भाग मेन था। उन्हीं में से किसी में पढ़ी थी यह कहानी।

q

तब मैं गांव में रहता था। सीतामढ़ी मेरा शहर था। मुझे याद है गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं। मेरी ड्यूटी आम के बगीचे में रखवाली की थी। सुबह से शाम गाछी में रहता था। ऐसे में किताबों का ही सहारा होता था। प्रेमचंद की कई कहानियां मैंने इसी तरह ड्यूटी करते हुए एक के बाद एक पढ़ी थीं।

Explanation:

make my ans as brainlist please please

Similar questions