Hindi, asked by aarudangi, 7 hours ago

पूस की रात कहानी के पात्रों के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by deveshkumar9563
16

Explanation:

हल्कू अपने खेत के किनारे ऊख के पतों की एक छतरी के नीचे बांस के खटोले पर अपनी पुरानी गाढ़े की चादर ओढ़े पड़ा कांप रहा था. खाट के नीचे उसका संगी कुत्ता जबरा पेट मे मुंह डाले सर्दी से कूं-कूं कर रहा था. दो में से एक को भी नींद न आती थी. ... उसकी श्वान-बुध्दि ने शायद ताड़ लिया, स्वामी को मेरी कूं-कूं से नींद नहीं आ रही हैl.

Answered by rihuu95
1

Answer:

पूस की रात कहानी के पात्रों के नाम  है-

मुन्नी को उन पैसों से कंबल खरीदने थे ताकि “पूस की रात” में ठंड से बचा जा सके। पत्नी से तीखी बहस के बाद आखिर हल्कू सहना को पैसे दे देता है। नतीजतन, कंबल के अभाव में ठिठुरते हुए रात काटनी पड़ती है। हल्कू अपने खेत को नीलगायों से बचाने के लिए रातभर पहरेदारी  करता है लेकिन पूस की उस रात खेतों को नहीं बचा पाता।

Explanation:

हल्कू अपने खेत के किनारे ऊख के पतों की एक छतरी के नीचे बांस के खटोले पर अपनी पुरानी गाढ़े की चादर ओढ़े पड़ा कांप रहा था. खाट के नीचे उसका संगी कुत्ता जबरा पेट मे मुंह डाले सर्दी से कूं-कूं कर रहा था. दो में से एक को भी नींद न आती थी ।

'पूस की रात' कहानी एक प्रकार से मानव के आर्थिक शोषण और समाज की व्यवस्था पर व्यंग के रूप में लिखी है और प्रेमचन्द जी अपनी स्वयं की काल्पनिक विचारधाराओं का एक नया मोड़ भी है।

Similar questions