Hindi, asked by 1004489, 1 month ago

पूस की रात कहानी के सभी पात्रों का नाम? कहानी से आपको क्या शिक्षा मिली? कहानी का 5 पंक्तियों में सारांश लिखें?
Please answer me fast​
It's Urgent

Answers

Answered by aroranishant799
0

Answer:

पूस की रात कहानी के मुख्य पात्रों के नाम हल्कू, मुन्नी और जबरा हैl

Explanation:

'पूस की रात' की कहानी मनुष्य के आर्थिक शोषण और समाज की व्यवस्था पर व्यंग्य के रूप में लिखी गई है और प्रेमचंद जी भी अपनी ही काल्पनिक विचारधाराओं का एक नया मोड़ हैं।

"पूस की रात" में मुन्नी को उस पैसे से कंबल खरीदना पड़ा ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके। अपनी पत्नी के साथ गरमागरम बहस के बाद हल्कू आखिरकार सहाना को पैसे दे देता है। नतीजतन, कंबल के अभाव में कांपते हुए रात बितानी पड़ती है। हल्कू अपने खेत को नीलगाय से बचाने के लिए रात भर पहरा देता है, लेकिन उस रात पुस खेतों को नहीं बचा पाता।

#SPJ3

Similar questions