पूस की रात कहानी संक्षेप में लिखिए।
Answers
Answer:
I don't know answers sorry'
पूस की रात कहानी (संक्षेप में)
‘पूस की रात’ कहानी ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखी गई कहानी है। ये कहानी भारत के गरीब किसान की व्यथा को व्यक्त करने वाली है। भारत के गरीब किसान किस तरह जीृतोड़ परिश्रम करते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय रहती है, ज्यों की त्यों गरीबी वाली रहती है।
‘पूस की रात’ कहानी एक ऐसे गरीब किसान हल्कू की कहानी है, जो कठिन परिश्रम करने के बाद भी अपने लिए पर्याप्त साधन नही जुटा पाता है। वो बेहद गरीब किसान है। उसकी एक पत्नी है, वह टूटे-फूटे घर में रहता है। जाड़े का समय आ रहा है। उसने किसी तरह 3 रुपये जाड़ों में नया कंबल खरीदने के लिए बचा कर रखे हैं, ताकि रात में खेतों की रखवाली के लिये वो काम आये। लेकिन उसका एक कर्जदार अपने कर्ज की वसूली के लिए आ जाता है और उसे वो 3 रुपये देने पड़ते हैं। सर्दी आने पर जानवरों से खेत की रक्षा के लिए वह पुराना कंबल लेकर ही अपने कुत्ते जबरा के साथ रखवाली करने को चला जाता है। कड़कड़ाती ठंड में पुराने कंबल के सहारे ठंड का सामना नहीं कर पाता। वह अलाव जलाकर अपनी ठंड को दूर करने की कोशिश करता है, लेकिन वह ठंड का सामना नहीं कर पाता और अंततः ठंड के आगे हार मानकर कंबल ओढ़ कर सो जाता है। जिन खेतों की सुरक्षा के लिए रात में ड्यूटी देने के लिए आया था, उनकी सुरक्षा नहीं कर पाता और रात में उसके पशु सारा खेत चर जाते हैं।
इस कहानी के माध्यम से बताया गया है कि कैसे एक गरीब किसान जो अत्यंत ही गरीब है वह किस तरह जीवन के कठिन संघर्षों से जूझता है। इस कहानी के द्वारा प्रेमचंद ने यह बताने की कोशिश की है कि हमारे किसान किस तरह कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं। आखिर वे भी इंसान ही हैं प्रकृति के कठोर आपदाओं का गरीब असहाय किसान सामना नहीं कर पाते और फलस्वरूप अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं। जैसे कि हल्कू किसान ने किया ठंड का वह सामना नहीं कर पाया और सोता रह गया और अंततः उसके खेत जानवरों द्वारा चर लिए गए।
ये कहानी साधनहीन गरीब किसानों उस व्यथा को भी उजागर करती है कि साधनों में अभाव में वे प्रकृति के कठोरता के आगे हार मान लेते हैं
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कहानी पूस की रात में हल्कू का चरित्र चित्रण
https://brainly.in/question/27554558
पूस की रात कहानी की कथावस्तु और उद्देश्य पर प्रकाश डालिये?
https://brainly.in/question/22210918
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○