"पैसे ना देने वाले लोगों के घरों
की भी रवाली करना चौकीदार
की जिम्मेदारी"
4-5 वाक्य में वचार lekaya
Answers
Answered by
0
Answer:
कमला निवास,
जनक पूरी,
दिल्ली,
दिनाँक - 30 मार्च 2017
आदरणीय काकाजी
सस्नेह नमस्कार।
यह पत्र मैंने आपको आपका अभिनंदन करने के लिए लिखा है। काकाजी हम आपको बरसों से जानते ही हैं कि आप कितने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ चौकीदार हैं। आपके कारण आज तक हमारे इलाके में कोई चोरी की दुर्घटना नहीं घटी परंतु गत हफ्ते आपने चोरों को पकड़ाकर जो साहसिक कार्य किया वह सच में प्रशंसनीय है। आप के इस साहसिक कदम, त्वरित निर्णय के कारण पुलिस ने रंगे हाथों उन बदमाशों को धर दबोचा। एक बड़ी दुर्घटना से एक बार पुन: आपने हमें बचा लिया।
काकाजी आपके ही कारण हम सब चैन की नींद सो पाते हैं। माता-पिता आपके भरोसे बेझिझक अपने बच्चों को पार्क में खेलने छोड़ देते हैं। आपका एक बार पुन: अभिनंदन। हम सब सचमुच आपके प्रति कृतज्ञ हैं।
आपका पुत्रवत
सौरभ
Similar questions