पास, पिज्ञान गाता,
स) किसी एक कहानी लेखक का नाम लिखिए।
द) पाँच पैगम्बर' रचना किस विधा पर आधारित है?
Answers
Answered by
1
Answer:
shri sumitranandan panth is the answer of the question no 1
Answered by
2
(स)
किसी एक कहानी लेखक नाम है,
प्रेमचंद
प्रेमचंद हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध कहानी लेखक रहे हैं, वो हिंदी साहित्य के सबसे बड़े कहानीकार रहे हैं। उन्हें कहानी सम्राट या उपन्यास सम्राट के नाम से भी जाना जाता है। उनके द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध कहानियों में ईदगाह, बूढ़ी काकी, बड़े घर की बेटी, नमक का दरोगा, दो बैलों की कथा, पूस की रात, आदि रही हैं। उन्होंने अनेक प्रसिद्ध उपन्यास लिखे हैं जिनमें गोदान, गबन, निर्मला, कर्मभूमि, रंगभूमि आदि बेहद प्रसिद्ध रहे हैं।
(द)
पांचवे पैगंबर एक हास्य-व्यंग्य पर आधारित रचना है।
इसके रचनाकार भारतेंदु हरिश्चंद्र हैं। यह भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित व्यंगात्मक शैली में लिखा गया एक निबंध है। भारतेंदु हरिश्चंद्र हिंदी भाषा के पहले प्रतिष्ठित साहित्यकार रहे हैं।
Similar questions