Hindi, asked by mrashoksingh999, 1 year ago

पास पास उग आए पेड़ों का समूह​

Answers

Answered by bhatiamona
8

पास-पास उग आये पेड़ों का समूह के लिये उपयुक्त शब्द होगा...

पास-पास उग आये पेड़ों का समूह = झुरमुट

Explanation:

झुरमुट का अर्थ पास पास आए पेड़ों के समूह को कहते हैं। जब छोटे-छोटे पेड़ पास पास उग आयें या छोटी-छोटी झाड़ियां आसपास उग आएं और एक दूसरे से उलझे उलझ जाएं, तो उस समूह को झुरमुट कहा जाता है। झुरमुट अधिकतर जंगलों में पाए जाते हैं।

कांटेदार झाड़ियों का समूह = झाड़ झंखाड़

घने पेड़ों वाला निर्जन क्षेत्र = वन

आकाश को चूमने वाला = गगनचुंबी

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति = न्यायाधीश

एक ही समय में =  समसामयिक

एक सप्ताह में होने वाला = साप्ताहिक

किसी पद का उम्मीदवार = प्रत्याशी

कुसंगति के कारण चरित्र पर दोष लगना = कलंक

चार वेदों का ज्ञान जाने वाला = चतुर्वेदी

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/14940444

Similar questions