पुस्तकें हमारे सच्चे मित्र पर अनुच्छेद।
Answers
किताबें हमारे जीवन मे एक महत्व पूर्ण भूमिका निभाती है। जब हम एक किताब खोलते है, तो हम एक नई दुनिया खोलते है। हम विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से अपना ज्ञान प्राप्त करते है। एक मित्र के रूप में एक अच्छी किताब आपको अपने जीवन मे एक सफल व्यक्ति बनाने की क्षमता रखती है।
एक किताब एक अच्छे मित्र की तरह है। जो आपसे कभी दूर नही जाएगी। अच्छी पुस्तक हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाती है । एक व्यक्ति जो किताबे पढ़ना पसंद करता है, वह कभी अपने आप को अकेला महसूस नही करता , क्योकि किताबे हमेशा उसके बचाव के लिए होती है।
हम किताबो के माध्यम से धार्मिक मान्यताओं, परंपराओ, विचारो और आध्यात्म के बारेमे कई अच्छी बातें पढ़ सकते है। आदमी को बुरी किताबे पढ़ने से बचना चाहिए । क्योंकि वे किताबे हमारे जीवन को दुःखी, खराब कर सकती है। पुस्तक प्रेरणा का भंडार होती है, जिन्हें पढ़ कर ही हमे जीवन मे महान कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
Answer:
पुस्तक हमारे सच्चे दोस्त होते हैं जिनके रहते जीवन को एक सही दिशा मिलती है। कभी-कभी तो ये हमारे पक्के दोस्त भी होते हैं, जो हमे वर्णमाला से लेक कर जीवन के कठिन सवालों तक के जवाब बड़े आसानी से दे देते हैं। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होते हैं और इनका साथ आपे जीवन में कई परिवर्तन ला सकता है।
Explanation:
Please mark me as brainliest.