'पुस्तकों के महत्व' विषय पर एक कविता लिखें व आकर्षक तरीके प्रस्तुत करें
Answers
Answered by
1
Answer:
पुस्तके है एक ऐसा उपहार,
जिस में समाया है पूरा संसार।
छोटी बड़ी यह होती,
पर इनमें रहता है ज्ञान का पूरा सार।
बचपन में ही इनसे मुलाकात हो जाती,
फिर कभी ना ये साथ छोडती।
जीवन भर ये साथ देती हमारा,
कभी नहीं छोड़ती है किसी का सहारा
पुस्तकों से अच्छा कोई दोस्त नहीं,
इनसे सच्चा कोई प्यार नहीं।
कभी नहीं छोड़ती यह किसी का साथ,
रहती है, हमेशा अपनों के पास
दुनिया का हर ज्ञान ये बतलाती,
हर बात ये अपने अंदर सजोती।
अकेलेपन को ये दूर करती,
कभी ना कोई इसकी शिकायत होती।
Similar questions