Hindi, asked by kurvetishubham, 3 months ago

पुस्तक कहां कहां निवास करती है

Answers

Answered by shishir303
1

¿ पुस्तक कहां कहां निवास करती है ?

✎... पुस्तक बच्चों के बस्ते और पुस्तकालय में निवास करती हैं।

संबंधित पाठ के कुछ और प्रश्न...

पुस्तक किन लोगों में अंतर नहीं करती ?

➲ पुस्तक धनी और निर्धनों लोगों में अंतर नहीं करती।

पुस्तक की यात्रा कहाँ से कहाँ तक होती है?

➲ उस तक की यात्रा क, ख, ग, घ से विश्वकोश बनने तक होती है।

पुस्तक का उद्देश्य क्या होता है?

➲ पुस्तक का उद्देश्य मनुष्य को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाने का होता है, ताकि वह एक जागरूक नागरिक बन सके।

संसार के संपूर्ण ज्ञान का भंडार कहां विद्यमान है?

➲ संसार के संपूर्ण ज्ञान का भंडार पुस्तकों में विद्यमान है, पुस्तकें ज्ञान का सबसे बड़ा स्रोत है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions