पुस्तक करिधने के लिए 500/- रुपए मांगते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए...
Answers
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
रामपाल
Address
date
पूज्य पिताजी,
तुम कैसे हो पिता सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से आप से भी यही उम्मीद है। मैं आगामी परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं।माँ और बहन के बारे में क्या?मैं किताबों के लिए 500 / - चाहता हूं। कृपया तेजी से उम्मीद करें कि आप करेंगे
धन्यवाद।
your name