Hindi, asked by subhashree213, 2 months ago

पुस्तक खरीदने के लिए रुपए भेजने का अनुरोध करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिएl​

Answers

Answered by sidavikshatriya
6

Answer:

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,

Answered by Anonymous
13

Answer:

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी

Explanation:

hope it helps sis/brother

plz plz plz plz plz all F O. L L O W mw

Similar questions