पुस्तक खरीदने के लिए रुपए भेजने का अनुरोध करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिएl
Answers
Answer:
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
Answer:
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी
Explanation: