Hindi, asked by mishrapriyanshi386, 3 months ago

पु
स्तक खरीदने के लए रुपये भेजने का अनुरोध करते हु
ए अपने पताजी को पत्र लखिए।

No spam please otherwise it will be report. ​

Answers

Answered by miraculousgirl2007
5

Answer:

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,

Answered by swayamprava12
5

प्रश्न:

पुस्तक खरीदने के लिए रुपए भेजने का अनुरोध करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए।

उत्तर:

पत्र लिखन

२१०, सेक्टर-३

करनाल।

दिनांक: ११ मार्च २०२१

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम

मैं अपने होस्टल में अच्छी हूं। आशा है की आप, मां और साई घर में कुशलपूर्वक होंगे। पिताजी, मेरी पढ़ाई यहां पे बहुत अच्छे से चल रही है और मेरे पिछले तीन परीक्षा में, मेने अच्छे अंक रखे है। इस बार, मेरा इस कक्षा का आखरी परीक्षा देने जा रही हूं, इसलिए मुझे कुछ किताबों की जरूरत है पर मेरे पास उतने पैसे नहीं है पुस्तके खरीदने के लिए। इसलिए आपसे निवेदन है की मुझे पुस्तके खरीदने के लिए कुछ रुपए भेजे। सभी पुस्तकों का दाम कुल मिला के एक हज़ार (₹१०००) रुपए है। कृपया समय पर पैसे भेजने की कोशिश करे।

मां को मेरा प्रणाम और छोटे भाई को मेरा प्यार देना।

आपकी बेटी

पूर्णिमा।

✌️आशा है की उत्तर मददगार

बने दोस्त✌️

Similar questions