Hindi, asked by niki4495, 1 year ago


पुस्तकालय का चित्र अंकित करते हुए उसका वर्णन कीजिए-​

Answers

Answered by kanjnanhi9431
9

Answer:

पुस्तकालय शब्द पर जब हम विचार करते हैं, तो हम इसे दो शब्दों के मेल से बना हुआ पाते हैं- पुस्तक+आलय; अर्थात् पुस्तक का घर । जहाँ विभिन्न प्रकार की पुस्तकें होती हैं और जिनका अध्ययन स्वतंत्र रूप से किया जाता है, उसे पुस्तकालय कहा जाता है । इसके विपरीत जहाँ पुस्तकें तो हों लेकिन उनका अध्ययन स्वतंत्र रूप से न हो और वे अलमारी में बन्द पड़ी रहती हों, उसे पुस्तकालय नहीं कहते हैं । इस दृष्टिकोण से पुस्तकालय ज्ञान और अध्ययन का एक बड़ा केन्द्र होता है ।

प्राचीनकाल में पुस्तकें आजकल के पुस्तकालयों की तरह एक जगह नहीं होती थीं; अपितु प्राचीनकाल में पुस्तकें हस्तलिखित हुआ करती थीं । इसलिए इन पुस्तकों का उपयोग केवल एक ही व्यक्ति कर पाता था । दूसरी बात यह कि प्राचीनकाल में पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त करना एक बड़ा कठिन कार्य होता था; क्योंकि पुस्तकें आज जितनी प्रकार की एक ही जगह मिल जाती हैं; उतनी तब नहीं मिलती थीं ।

इसलिए विविध प्रकार की पुस्तकों से आनन्द, ज्ञान या मनोरंजन करने के लिए आज हमें जितनी सुविधा प्राप्त हो चुकी हैं, उतनी इससे पहले नहीं थीं । इस प्रकार से पुस्तकालय हमारी इस प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करने में आज अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका को निभा रहे हैं ।

पुस्तकालय की कोटियाँ या प्रकार कई प्रकार के होते हैं । कुछ पुस्तकालय व्यक्तिगत होते हैं, कुछ सार्वजनिक होते हैं और कुछ सरकारी पुस्तकालय होते हैं । व्यक्तिगत पुस्तकालय, वे पुस्तकालय होते हैं, जो किसी व्यक्ति-विशेष से ही सम्बन्धित होते हैं ।

ऐसे पुस्तकालयों में पुस्तकों की संख्या बहुत ही सीमित और थोड़े प्रकार को होती है । हम कह सकते हैं कि व्यक्तिगत पुस्तकालय एक प्रकार से स्वतंत्र और ऐच्छिक पुस्तकालय होते हैं । इन पुस्तकालयों का लाभ और उपयोग उठाने वाले भी सीमित और विशेष वर्ग के ही विद्यार्थी होते हैं । इन पुस्तकालयों की पुस्तक बहुत सामान्य या माध्यम श्रेणी की होती हैं ।

Attachments:

niki4495: iski drawing bnani pedegi kya
Answered by KrystaCort
3

पुस्तकालय का चित्र-वर्णन

Explanation:

पुस्तकालय एक ऐसा स्थान होता है जहां हम विभिन्न प्रकार की पुस्तकें बिना खरीदे पढ़ सकते हैं। दिए गए चित्र में दीवार पर एक संसार का नक्शा टंगा हुआ है।  

इस चित्र में एक बच्चा कुछ किताबों को देख रहा है शायद वह अपनी मनपसंद की कोई किताब ढूंढ रहा है। चित्र में एक काउंटर बना हुआ है जिस पर एक महाशय बैठे हैं जो अखबार पढ़ रहे हैं।

इस चित्र में दो छोटे बच्चे हैं जो कंप्यूटर पर कुछ कार्य कर रहे हैं शायद वह किसी किताब की खोज कर रहे हैं। पुस्तकालय में किताबें क्रमानुसार रखी जाती हैं और बड़े पुस्तकालय में उन किताबों को ढूंढने के लिए कंप्यूटर भी रखे जाते हैं।

और अधिक जानें:

Chitra varnan picture and line

brainly.in/question/1256266

मतदान केंद्र पर चित्र वर्णन

https://brainly.in/question/10738998

Attachments:
Similar questions