Hindi, asked by bhoomi59, 6 months ago

पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकें मंगवाने हेतु प्राचार्य के नाम पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sultanabegum93582
2

Answer:

सेवा में,

श्रीमान पुस्तकालय अध्यक्ष,

__________ (स्कूल का नाम),

__________(शहर का नाम)

तिथि : __________

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि बहुत समय हो गया है हमारे विद्यालय में कोई में पुस्तक नहीं आई है। कई विषयों की नवीनतम पुस्तकें हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं हैं।

मेरे बहुत से सहपाठियों को पुस्तकालय में पुस्तक ना मिलने पर बहुत परेशानी हो रही है। यहाँ अधिकतर बच्चे नई पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं।

आपसे प्रार्थना है की हमारे प्रिंसिपल से अनुमति लेकर नई पुस्तके मंगवाने की कृपा की जाये|

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

__________नाम

__________कक्षा

Explanation:

Mark me as Brainliest.

Similar questions