Hindi, asked by vikramnanda2006, 1 year ago

पुस्तकालय में हिन्दी समाचार पत्र पत्रिका मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखे

Answers

Answered by Ashi03
126
hey ❕ here's your answer
hope this is ur answer which u wnt

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक: १०.११.२०..

विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने हेतु

महोदय,

गत सप्ताह आप ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी। लेकिन पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है। पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पत्रिकाओं की मांग की थी वह प्राय: विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाने की व्यवस्था करें। पत्रिकाओं के अध्ययन से जहां छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है वहां उनका प्रयास मनोरंजन भी होता है।

आशा है कि आप हमारे प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कखग

कक्षा १० (अ)

अनुक्रमांक

hope it helps you

vikramnanda2006: Thanks!
Answered by Priatouri
27

पुस्तकालय में हिन्दी समाचार पत्र पत्रिका मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, जनकपुरी,

नई दिल्ली

विषय: हिंदी पत्रिका मंगवाने हेतु पत्र।

महोदया जी,

गत सप्ताह आपने प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुस्तकों का हमारे जीवन पर प्रभाव और उनकी हमारे जीवन में उपयोगिता को समझाया था । आपने अपने भाषण में विद्यालय के पुस्तकालय की भी बात की थी। आपने हमें प्रेरणा दी कि हम पुस्तकालय जाकर अच्छी पत्रिकाएं पढ़ें। परंतु जब हमारी कक्षा की छात्राएं पुस्तकालय में पढ़ने गए तो जिन पत्रिकाओं को हमने चाहे वह विद्यालय में उपलब्ध नहीं थी । इसी वजह से हम अंग्रेजी की पत्रिकाओं को पढ़ने लगे किंतु मुझे लगता है हमारी कक्षा की कुछ छात्राएं हिंदी पत्रिकाएं पढ़ने में भी रुचि रखती हैं।

मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं को की व्यवस्था की जाए । हम आशा करते हैं कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देंगे।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

रिया

कक्षा दसवीं

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले

https://brainly.in/question/12636406

Similar questions