Hindi, asked by kailashpethare, 6 months ago

पुस्तकालय से सबसे बड़ा लाभ है – ज्ञान वृद्धि .मनुष्य को बहुत थोड़े शुल्क के बदले बहुत सारी पुस्तकें पढ़ने को मिल जाती है .वह चाहे तो एक ही विषय की अनेक पुस्तकें पढ़ सकता है. दूसरा, उसे किसी भी विषय की नवीनतम पुस्तक वहां से प्राप्त हो सकती है. तीसरा , विश्व में प्रकाशित विभिन्न विषयों की पुस्तकें भी यहाँ मिल जाती है. यही कारण है कि उच्च कक्षा तथा किसी भी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपना अधिकांश समय पुस्तकालय में ही व्यतीत करते हैं. पुस्तकालय मनुष्य में पढ़ने की रूचि उत्पन्न करता है.यदि आप एक बार किसी पुस्तकालय में चले जाएँ तो वहां की पुस्तकों को देखकर आप उन्हें पढ़ने के लिए लालायित हो जाएंगे. इस प्रकार पुस्तकालय आपकी रूचि को ज्ञानवर्धन में बदलता है. अवकाश के दिनों में यह हमारा वह सच्चा साथी है जो हमें सदुपदेश भी देता है और हमारा मनोरंजन भी करता है. मनोरंजन के शेष साधनों की तुलना में यह सबसे सुलभ और सस्ता मनोरंजन है.

मनुष्य के लिए पुस्तकालय का योगदान नहीं है –

i. पढ़ने की रूचि उत्पन्न करने में

ii . अवकाश के क्षणों में सच्चा साथ देने में.

iii. अमानवीय बुराईयों को उभारने में.

IV. उपदेश और मनोरंजन के रूप में

Answers

Answered by Rameshjangid
0

पुस्तकालय का योगदान नहीं होता है:-

iii .अमानवीय बुराइयों को उभारने में

  • यह लोगो मे कभी भी अमानवीय गुण उत्पन्न नही करते हैं ।
  • पुस्तकालय मनुष्य में पढ़ने की रुचि उत्पन्न करता है l
  • यदि आप एक बार किसी पुस्तकालय में चले जाए तो वहां पुस्तकालय आपकी रुचि को ज्ञानवर्धन में बदलता है।
  • इसके साथ ही पुस्तकालय में अवकाश के समय पढ़कर समय का उपयोग कर ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
  • पुस्तकालय मनोरंजन की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है ।
  • यह कहा जा सकता है कि पुस्तकालय मनुष्य के ज्ञान में वृद्धि और सोचने समझने की क्षमता को भी विकसित करता है पुस्तक मनुष्य का सच्चा मित्र होता है जो हमेशा व्यक्ति को अच्छा मार्ग प्रदर्शित करता है इसलिए हमें प्रतिदिन पुस्तकें पढ़नी चाहिए।

अन्य विकल्पों की जानकारी : -

i. पढ़ने की रूचि उत्पन्न करने में - खाली समय मे हम पुस्तकों को पढ़कर अपने अंदर पढ़ने की रुचि पैदा कर सकते हैं ।

ii . अवकाश के क्षणों में सच्चा साथ देने में - अवकाश में इन्हें पढ़कर समय का सदुपयोग कर सकते हैं ।

IV. उपदेश और मनोरंजन के रूप में - पुस्तकों को पढ़कर हमे जीवन के महत्वपूर्ण उपदेश सीखने को भी मिलते हैं ।

For more questions

https://brainly.in/question/14448738

https://brainly.in/question/40931937

#SPJ2

Similar questions