Hindi, asked by ambika9493, 4 months ago

पुस्तक मेला देखकर लौटे दो मित्रों के बीच संवाद

Answers

Answered by jatinkuniyal
4

Answer:

पहला मित्र- अरे मित्र पुस्तक मेला में कितना मजा आया मैंने तो वहां खूब मजा किया और अलग-अलग पुस्तक देखी

दूसरा मित्र- हां मित्र तुमने बिल्कुल सही कहा पुस्तक मेला में बहुत मजा आया मैंने वहां ढेरों पुस्तकें देखी और कुछ खरीदी भी

पहला मित्र-अरे हमें अध्यापक ने हमें पहले ही बता रखा था की पुस्तक मेले में तुम्हें ढेरों पुस्तके मिलेंगी जोकि विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गई हैं

दूसरा मित्र-अरे हां मुझे भी याद है अध्यापक ने तो यह भी कहा था की अगर तुम्हें कोई पुस्तक पसंद आ गई तो उसे खाली दिलाना मुझे भी दिखाना मैं भी देखना चाहता हूं कि तुम्हारी कौन पसंद क्या है पुस्तकों में से

पहला मित्र-अरे मैं तो हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक भारत की खोज लेकर आया हूं मैंने सुना है किस पुस्तक में हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी जेल में रहते हुए यह पुस्तक लिखी थी

दूसरा मित्र-अरे हां मैंने भी सुना है की भारत की खोज नामक पुस्तक बहुत ही रोमांचक और कठिनाइयों से भरी हुई पुस्तक है मैं भी इसे एक बार पढ़ना चाहता हूं

उसके बाद दोनों मित्र घर को प्रस्थान करने लगे

धन्यवाद

Explanation:

please मुझे brainlist मैं add कर दो

Answered by sravani2536
3

Answer:

I hope this is helpful to you

Attachments:
Similar questions