Hindi, asked by syedakhadijahhashmi, 6 months ago

पुस्तक प्रदर्शनी देखने जाने के लिए वर्ग शिक्षक से अनुमति मांगते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rishitoshjha10
8

Answer:

सेवा में ,

वर्ग शिक्षक महोदय

(विद्यालय का नाम )

विषय : - पुस्तक प्रदर्शनी देखने हेतू अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम ) वर्ग .... क्रमांक संख्या.... का छात्र हूं । मैंने सुना है कि ( किसी भी स्थान का नाम ) पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जहां ज्ञानवर्धक समसामयिक विषयों की पुस्तकों को रखा गया है ।मैं इस प्रदर्शनी में भाग लेकर ज्ञान प्राप्त करना चाहता हूं ।

अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि इस प्रदर्शनी को देखने की अनुमति प्रदान करें ।इस हेतू मैं सदा आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम :

वर्ग :

क्रमांक :

Answered by negivinod713
3

Answer:

सेवा में ,

वर्ग शिक्षक महोदय ,

( विद्यालय का नाम )

विषया - पुस्तक प्रदर्शनी देखने जाने के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं ( आपका नाम ) वर्ग .. क्रमांक संख्या की छात्र हुँ । मैंने सुना है कि ( किसी भी स्थान का नाम ) एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ा जहा ज्ञानवर्धक समसामयिक विषयो की पुस्तकों को रखा गया है । मैं इस प्रदर्शनी में भाग लेकर ज्ञान प्राप्त करना चाहता हूं ।

अतः श्री मान जी से प्रार्थना है कि इस प्रदर्शनी को देखने की अनुमति प्रदान करें । इस हेतू मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद ।

आपकी आज्ञाकारी छात्र ,

नाम -

कक्षा -

....

Similar questions