Hindi, asked by afroz12, 1 year ago

पुस्तक विक्रेता को पुस्तकके मंगवाने क़े लिए पत्र लिखिए /

Answers

Answered by Raghav3333
431

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

प्रभात प्रकाशन,

2876, नई सड़क,

नई दिल्ली-110002

मान्यवर,

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी॰पी॰पी॰ द्‌वारा निम्नांकित पते पर यथाशीघ्र भेजने का कष्ट करें । अग्रिम धनराशि के रूप में 200 रु॰ का बैंक ड्राफ्ट संलग्न है ।


यह आवश्यक है कि पुस्तकें नवीन संस्करण की ही हों तथा सभी अच्छी दशा में हों ।

1. प्रभात हिंदी निबंध माला 6 प्रतियाँ

2. Prabhat Essay & Letters, Vol. III 2 प्रतियाँ

3. प्रभात सामान्य विज्ञान गाइड, भाग-3 4 प्रतियाँ

4. प्रभात हिंदी पत्र संग्रह 6 प्रतियाँ

भवदीय

संजय सिंह

कमरा नं॰ 2,

इलाहाबाद (उ॰ प्र॰)

ए॰एन॰झा॰ छात्रावास,

दिनांक : 22.09.2015

Answered by Anonymous
25

प्रतिष्ठा में,

श्रीमान व्यवस्थापक,

अग्रवाल एण्ड सन्स

सिकन्दरा,

आगरा-28105

महोदय,

निवेदन है कि आपकी संस्था द्वारा प्रकाशित तथा प्रचारित निम्नलिखित पुस्तकें शीघ्रातिशीघ्र रेल पार्सल द्वारा भेजने की कृपा करें।

अग्रवाल एडवांस्ड डिक्शनरी 10 प्रतियाँ

अग्रवाल कंसाइज डिक्शनरी 10 प्रतिया

अग्रवाल पर्स डिक्शनरी 15 प्रतिया

अग्रवाल पॉकेट डिक्शनरी 20 प्रतियाँ

अग्रवाल एडवांस्ड हिन्दी निबंध 5 प्रतियाँ

अग्रवाल एडवांस्ड इंग्लिश ऐसे 10 प्रतियाँ

कृपा करके बिल बिल्टी के साथ ही संलग्न करके भेजे ताकि भुगतान शीघ्र किया जा सके।

दिनांक 15 जनवरी, 2017

भवदीय

ह. .............

मनोज बुक डिपो

इलाहाबाद।

Similar questions