पासबुक मे गलत प्रविष्टियो के कया प्रभाव होते है
Answers
Answer:
पासबुक में की गई प्रविष्टियों में खातेदार द्वारा भूल-चूक पाई जाने पर तथा बैंक को न बताने पर उस सम्बन्ध में हुए नुक्सान के प्रति बैंक उत्तरदायी नहीं होगा ।
पासबुक में गलत प्रविष्टियो के क्या प्रभाव होते है ?
पासबुक में गलत प्रविष्टियों के अनेक परिणाम होते हैं। आप पासबुक में किसी भी तरह की गलत प्रविष्टियां वित्तीय अनियमितता और बैंक की लापरवाही का सूचक हो सकती हैं।
यदि पासबुक में की गई गलत प्रविष्टि पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं और पासबुक मान्य नहीं है तो इस संबंध में ग्राहक की जिम्मेदारी होगी। यदि पासबुक में किसी गलत प्रविष्टि बैंक की तरफ से की गई है, तो इस संबंध में बैंक उत्तरदायी होगा और पासबुक की प्रविष्टि तथा रोकड़ वही के विवरण का मिलान गलत पाए जाने पर बैंक इस संबंध में उचित कार्यवाही करता है। बैंक द्वारा जहाँ पर चूक पायी जाती है, उसको चेक करके उचित भरपाई करता है।
खाता पासबुक में सही प्रविष्टि करके देना बैंक का उत्तरदायित्व है, इसलिए पासबुक में हुई किसी भी तरह की गलत प्रविष्टि के लिए अधिकतर विषयों में बैंक उत्तरदायी होता है जो कि किसी तकनीकी त्रुटि अथवा किसी मानवीय लापरवाही के कारण हो सकती है।