Hindi, asked by viratsingh34, 1 year ago

पोशाक हमारे लिए कब बंधन और अड़चन बन जाती है

Answers

Answered by tamannathakral2
727
पोशाक हमारे लिए बंधन व अडचन तब बनती है जब हम अच्छी पोशाक पहनकर किसी गरीब का दुख बाटना चाहे व पोशाक हमारा समाज में दर्जा तय करती है पोशाक हमे छोटा व बड़ा दोनो दिखा सकती हैं।
Hope it is helpful
Answered by bhatiamona
208

Answer:

पोशाक हमारे लिए कब बंधन और अड़चन बन जाती है?

पोशाक हमारे लिए बंधन और अड़चन तब बन जाती है,  

1. जब हमारे सामने कभी ऐसी परिस्थिति आती है कि हमें किसी दुखी व्यक्ति के साथ सहानुभूति प्रकट करनी होती है, परन्तु उसे छोटा समझकर उससे बात करने में संकोच करते हैं।उसके साथ सहानुभूति तक प्रकट नहीं कर पाते हैं। हमारी पोशाक उसके समीप जाने में तब बंधन और अड़चन बन जाती है।

पोशाक हमारे लिए बंधन और अड़चन तब बन जाती है,  

2. दूसरा जब हमारे सामने कभी ऐसी परिस्थिति आती है, जन हमें कोई अमीर के घर पार्टी पे जाना हो और समझ नहीं आता क्या पहने,किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें समाज में उसका दर्जा और अधिकार का पता चलता है| तथा उसकी अमीरी-गरीबी श्रेणी का पता चलता है।

Similar questions