Geography, asked by vhiopk, 1 year ago

पुष्कर मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
(a) जयपुर (b ) उदयपुर (c) जोधपुर (d) अजमेर ​

Answers

Answered by saniya0600
0

Answer:

अजमेर

Explanation:

राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित पुष्कर मेला कार्तिक (अक्टूबर-नवंबर) के महीने में। कई अन्य लोग इस राज्य में कुछ सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक प्रकार के मेले आयोजित करते हैं। राजस्थान में पुष्कर के प्रसिद्ध मेले का ऊँट मेला। यह हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित किया जाता है।

Hope it helps..mark brainliest

Answered by Swarnimkumar22
5

Answer-

पुष्कर मेला राजस्थान के अजमेर में आयोजित किया जाता है

Correct Option is D " अजमेर"

Extra Knowledge about your Answer

पुष्कर मेला राजस्थान के अजमेर में आयोजित किया जाता है अजमेर से 11 किलोमीटर दूर हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुष्कर है यहां पर ब्रह्मा का मंदिर है यहां पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं हजारों हिंदू लोग इस मेले में आते हैं और अपने को पवित्र करने के लिए पुष्कर झील में स्नान करते हैं इस समय यहां पर पशु मेला आयोजित किया जाता है हर साल कार्तिक महीने में लगने वाला पुष्कर ऊँट मेले ने इस जगह को दुनिया में अलग ही पहचान दे दी है मेले के समय पुष्कर में कई राजस्थानी संस्कृतियों का मिलन सा देखने को मिलता है

Similar questions