पुष्प की अभिलाषा कविता में राष्ट्रीय भावना को व्यक्त कीजिए
Answers
Answer:
पुष्प की अभिलाषा' शीर्षक कविता में फूल के माध्यम से कवि ने युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत करने का प्रयास किया, जिसके बाद ऐसी वैचारिक क्रांति हुई जो स्वतंत्रा प्राप्ति की राह मे सहायक साबित हुई. आज भी पंडित माखन लाल चतुर्वेदी की यादों को केंद्रीय जेल में संजो कर रखा गया है.
Explanation:
mark me as brainlist.
Answer:
♤इस कविता के माध्यम से कवि यह कहना चाहता है की वीरों का मातृभूमि पर किया गया अपने प्राणों का बलिदान सर्वोपरि है। यह बात कवि ने एक फूल के माध्यम से कहने की कोशिश की है। जिसमें एक फूल भी अपने आप को वीरों पर चढ़ाया जाना सबसे अधिक श्रेयस्कर मानता है।कवि माखनलाल जी स्वाधीनता सेनानी तथा पत्रकार थे । अत: देश की स्वतंत्रता के लिए त्याग और समर्पण की भावना युवकों के मन में भरना उनका उद्देश्य था । यही कारण है कि वे 'पुष्प की अभिलाषा' कवि