Hindi, asked by sujeetkumaryadav0131, 4 months ago

पुष्पा
प्रश्न 4. मातृभूमि से आप क्या समझते हैं?
मार
प्रश्न 5. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में पुष्प के द्वारा क्या अभिलाषा व्यक्त की गई है?​

Answers

Answered by Divyani027
5

4. मातृभूमि का अर्थ है - हमारी माता के समान ऐसी भूमि जो जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा पालन-पोषण करें,माता के समान होने के कारण मातृभूमि हमें प्राणों से भी प्यारी होनी चाहिए।

5. प्रस्तुत कविता में पुष्प की अभिलाषा है उसे किसी रूपसी अप्सरा के मामले में गठित जाने की चाह नहीं है, और ना ही किसी प्रेमी या प्रेमिका के बंधन मैं बंद कर एक दूसरे के बंधन में प्रेम को बढ़ावा देने का है बल्कि यह भी इच्छा नहीं है कि वह सम्राटों के शव पर श्रद्धा सुमन के रूप में अर्पित किया जाए और ना ही देवी-देवताओं के सिर पर सुसज्जित होने की है बल्कि पुष्प की यह है कि वह मातृभूमि की सेवा करने वाले सैनिकों के चरणों में थोड़ी कोमलता प्रदान करेगा अर्थात उनके जाने वाले राह में गिरकर उनके पैर के छाले को कम कर सके।

Similar questions