Biology, asked by dpgurung2501, 1 day ago

पुष्प से आप क्या समझते है सचित्र वर्णन

Answers

Answered by sndpkr555
0

Answer:

पुष्प, अथवा फूल जो पौधों में पाए जाते हैं।

Explanation:

ये कई प्रकार के पाए जाते हे जो अलग - अलग  रंग के होते हे। जिससे बहुत सारे रंग बनाया  जाता है

पुष्प की अपनी विशेष प्रकार की संरचना होती है।  

कीटप्रेमी फूल कीटों, चमगादडों, पक्षियों और जानवरों को आकर्षित करते हैं और एक फूल से दुसरे को पराग स्थानांतरित करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।

सामान्यतः फूलों के अनेक भागों में एक ग्रंथि होती है जिसे पराग कहा जाता है जो इन कीटों को आकर्षित करती हैं।

कुछ फूलों में संरचनायें होते हैं जिन्हें मधुरस निर्देश कहते हैं जो कि परागण करने वालों को बताते हैं कि मधु कहाँ ढूँढना है

Similar questions