पिता जी को अपने मित्र के भाई की शादी की जानकारी देते समय, पुत्र व पिता के बीच जो बातचीत हुई,
उसे संवाद रूप में में लिखिए।
Answers
पिता व पुत्र के बीच संवाद।
Explanation:
श्याम: प्रणाम पिताजी।
पिता: प्रणाम बेटा कैसे हो?
श्याम: मैं एकदम बढ़िया हूं पिताजी आप सुनाइए मां कैसी हैं और आप सब कैसे हैं?
पिता: बेटा हम सब भी बहुत अच्छे हैं बस तुम्हारी याद आती है।
श्याम: पिताजी मुझे कल मेरे मित्र राजन का फोन आया था उसने मुझे बताया कि आगामी 25 तारीख को उसके भाई की शादी तय हुई है।
पिता: अच्छा हाँ बेटा मैं तुम्हें बताना ही भूल गया वह घर पर भी आया था हम सब को निमंत्रण देने।
श्याम: जी पिताजी मेरे दो मित्र चाहता है कि मैं भी इस अवसर में उसके साथ शामिल हो जाऊ।
पिता: हाँ बेटा तुम आ जाना इसी बहाने तुम्हारी माँ भी तुमसे मिल लेगी वह तुम्हारी बहुत दिनों से राह तक रही है।
श्याम: ठीक है पिताजी।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210