Hindi, asked by g8383986358, 11 months ago

पिताजी को अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव का वर्णन करते हुए पत्र लिखो​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक होंगे । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि आपको मेरे स्कूल के वार्षिक उत्सव के बारे में बताना । दरअसल हमारे स्कूल में हर वर्ष वार्षिक उत्सव मनाया जाता है , जिसमें अनेक प्रकार के खेल एवं सब चीज मिलाजुला होता है । ढेर सारे खेल खेले जाते हैं । जैसे - कबड्डी , क्रिकेट , हॉकी इत्यादि । बहुत सारे नाटक एवं कार्यक्रम कराए जाते हैं । सभी बच्चे बहुत अच्छे से तैयारी करके इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं । और बहुत अच्छे से अपने अपने पात्र अदा करते हैं । खूब मस्ती के साथ सभी लोग वार्षिक उत्सव का आनंद लेते हैं । मैंने भी बाद कार्यक्रमों में भाग लिया था । शेष बातें आपसे मिलने पर ।

आपका प्रिय पुत्र

नकुल

Answered by Anonymous
63

\huge\color{darkblue}{\star\underline\mathfrak{Answer:-} }

\blacksquare पिताजी को अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए पत्र लिखो |

 \rule{100}2

रूही छात्रावास,

नई दिल्ली,

दिनांक : 19 मार्च 2020

पूज्य पिता जी,

सादर चरण स्पर्श |

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करती हूँ,कि आप लोग भी सकुशल होंगे| पिताजी, इस पत्र के माध्यम द्वारा मैं अपने विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक उत्सव का वर्णन आपको करने जा रही हूँ | आप यह बात अवश्य से जानते हैं कि हर वर्ष हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया जाता है और हर वर्ष की ही तरह मैंने इस वर्ष भी इसमें भाग लिया है | यह दिन बहुत ही आवश्यक दिन है और हमारी कक्षा के बहुत से बच्चों ने इसमें भाग लिया है |अनेक तरह के नाटक व गानों की प्रस्तुति होगी और जिन बच्चों की प्रस्तुति सबसे अच्छी होगी उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे | नाटकों व के अतिरिक्त खेलों का भी प्रदर्शन होगा और अंत में सभी मिलकर भोजन भी करेंगे | मैं आशा करती हूं कि आप भी अवश्य आएंगे और माँ को भी लाएँगे |

आपकी बेटी

विशाखा

Similar questions