Hindi, asked by lalalalisam17, 1 day ago

पिताजी को बताएं की ग्रीष्म अवकाश में आप क्या करना चाहते ह​

Answers

Answered by miradas2236
0

सुभाष सदन छात्रावास

विद्या-पीठ, नागपुर

2 अक्टूबर 20हम नागपुर से 6 अक्टूबर को चलेंगे और 8 अक्टूबर की प्रातः कन्याकुमारी पहँच जाएँगे। तीन महासागरों के महासंगम को अपनी आँखों से देखने की उत्सुकता तो है ही, वहाँ की विशाल चट्टान पर निर्मित विवेकानंद स्मारक को देखना तो स्वप्न सा प्रतीत हो रहा है। 9 अक्टूबर की प्रातः सूर्योदय और संध्या को सूर्यास्त देखने का कार्यक्रम है। हमारे साथ मेरे प्रिय गुरु शर्मा जी जा रहे हैं। उन्होंने वहाँ के जो चित्र दिखाए, उन्हें देखकर उस सौंदर्य से साक्षात्कार करने की लालसा और बढ़ गई है। 10 अक्टूबर को हम वापस नागपुर के लिए प्रातः ही निकल पड़ेंगे।14

Similar questions