पिता जी को पत्र लिखीए , जिसमें अपनी पढ़ाई की जानकारी देते हुए कुछ पुस्तकें लेने के लिए मनी आडर द्वारा 500 रुपये मँगवाये ।please answer me fast guys and right other wise me report your answer
Answers
Answer:
Ans
Explanation:
mark it as brainliest and follow me plz
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 25 अप्रैल 2016
आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
रामपाल