पिताजी को पत्र लिखकर मनाली घूमने की अनुमति माँगिए |
Answers
Answered by
7
Answer
आपका पता
तारीख
विषय: यात्रा पर जाने के लिए अनुमति
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम
आशा करती हूं कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे| वार्षिक परीक्षा के बाद मेरे विद्यालय में 1 सप्ताह की छुट्टी होने जा रही है| इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक के साथ मनाली घूमने जा रहे हैं| मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहती हूं |मनाली बहुत ही सुंदर जगह है |यहां कई दर्शनीय स्थल भी है उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं अपितु ज्ञान वर्धन भी होगा |अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें| मनाली से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तार पूर्वक पत्र लिखूंगी |पूज्य मां को चरण स्पर्श कहिए गा|
आप की लाडली
आपका नाम |
Similar questions