पिता जी, मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहा कि मुझे आप जैसा पिता मिला, जब मैं छोटा था तो आपने मुझे गहरी जड़ें दीं। जब मैं बड़ा हुआ तो आपने मुझे पंख दिए। आपने मुझे प्रेरित किया कि मैं अपनी आँखों से सपने देखू, दूसरों की आँखों से नहीं। जब मैं खुद को ढूँढने की यात्रा पर निकला तो आपने मुझे उम्मीद दी। जब मैं अपनी नियति को पाने निकला तो आपने मुझे उत्साह दिया। आपने मुझे अपने हृदय की आवाज़ सुनना सिखाया। आपने हर सुबह मुझे मुसकराने की कोई वजह दी। आपने मेरी हर शाम को उल्लास दिया, उमंग दी। आपने मुझे सिखाया कि मुश्किलों के बावजूद यह दुनिया रहने को एक खूबसूरत जगह है
explain me this passage in english don't translate explain it your own
Answers
Answer:
पिता जी, मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहा कि मुझे आप जैसा पिता मिला, जब मैं छोटा था तो आपने मुझे गहरी जड़ें दीं। जब मैं बड़ा हुआ तो आपने मुझे पंख दिए। आपने मुझे प्रेरित किया कि मैं अपनी आँखों से सपने देखू, दूसरों की आँखों से नहीं। जब मैं खुद को ढूँढने की यात्रा पर निकला तो आपने मुझे उम्मीद दी। जब मैं अपनी नियति को पाने निकला तो आपने मुझे उत्साह दिया। आपने मुझे अपने हृदय की आवाज़ सुनना सिखाया। आपने हर सुबह मुझे मुसकराने की कोई वजह दी। आपने मेरी हर शाम को उल्लास दिया, उमंग दी। आपने मुझे सिखाया कि मुश्किलों के बावजूद यह दुनिया रहने को एक खूबसूरत जगह है l
Answer:
here is your answer
in this passage their is a child who said to his father that his father always support him always encouraged him and always help him in any problem or condition his father always help him and teach him the things that help him to live with a better life
hope it will help you