Hindi, asked by naresh2321, 26 days ago

पिताजी ने पूछा कि रीमा कहां गई। रचना के आधार पर वाक्य का उचित भेद चुनिए।

A सरल वाक्य
b संयुक्त वाक्य
c मिश्र वाक्य
d प्रश्नवाचक वाक्य

Answers

Answered by bhatiamona
0

पिताजी ने पूछा कि रीमा कहां गई। रचना के आधार पर वाक्य का उचित भेद चुनिए।

इसका सही जवाब है :

c मिश्र वाक्य

स्पष्टीकरण :

पिताजी ने पूछा कि रीमा कहां गई : मिश्र वाक्य

मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।

मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions