पिताजी और शिक्षक के बीच बच्चे के प्रतिदिन विद्यालय लेट आने पर संवाद लिखिए।
Answers
Answer:
शिक्षक : आप राघव के पिता हैं ?
पिताजी : जी हां ।
शिक्षक : क्या आप राघव को विद्यालय छोड़ने आते हैं ?
पिताजी : जी नहीं वह स्वयं ही साइकिल से आता है ।
शिक्षक : क्या आपको पता है कि राघव पिछले चार-पांच दिनों से रोज विद्यालय देरी से आता है ।
पिताजी : जी कभी-कभी तो उसे घर से निकलने में देर हो जाती है, फिर रास्ते में ट्रैफिक भी बहुत होता है।
शिक्षक : जी हम समझ सकते हैं लेकिन रोज-रोज देरी से आना अच्छी बात नहीं है।
हम रोज-रोज उसे माफ नहीं कर सकते इससे और बच्चों को भी गलत संदेश मिलेगा ।
पिताजी : जी आप ठीक कह रहे हैं। मैं उसे स्कूल जल्दी भेजने का प्रयास करूंगा।
शिक्षक: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
पिता जी : धन्यवाद सर नमस्ते
शिक्षक : नमस्ते
Explanation:
Answer:
शिक्षक : आप राघव के पिता हैं ?
पिताजी : जी हां ।
शिक्षक : क्या आप राघव को विद्यालय छोड़ने आते हैं ?
पिताजी : जी नहीं वह स्वयं ही साइकिल से आता है ।
शिक्षक : क्या आपको पता है कि राघव पिछले चार-पांच दिनों से रोज विद्यालय देरी से आता है ।
पिताजी : जी कभी-कभी तो उसे घर से निकलने में देर हो जाती है, फिर रास्ते में ट्रैफिक भी बहुत होता है।
शिक्षक : जी हम समझ सकते हैं लेकिन रोज-रोज देरी से आना अच्छी बात नहीं है।
हम रोज-रोज उसे माफ नहीं कर सकते इससे और बच्चों को भी गलत संदेश मिलेगा ।
पिताजी : जी आप ठीक कह रहे हैं। मैं उसे स्कूल जल्दी भेजने का प्रयास करूंगा।
शिक्षक: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
पिता जी : धन्यवाद सर नमस्ते
शिक्षक : नमस्ते