Hindi, asked by deepakmgr946, 6 months ago

पिता की और पुत्र की धूम्रपान छोड़ने की
सलाह देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by AbhishekKumarBiswas
3

Answer:

I will take a photo and. then give your and also I have to write it it mave take more 15 mins

Answered by Naimeesya
15

15-B ब्लॉक

कुतुब रोड दिल्ली

दिनांक:30 दिसंबर 2020

प्रिय मनोज,

मुझे आपके दोस्त से यह पता चला कि आप धूम्रपान का सेवन करने लगे हैं।आप जानते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।इसलिए कृपया कर इसे सेवन करना बंद कर दीजिये।इसी वजह से मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ।

धूम्रपान के सेवन से बहुत सारे बिमारिओं का जन्म होता है।ये स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है।इससे पैसो की बर्बादी भी होती है।धूम्रपान स्वास्थ्य को नाश करने वाला होता है।वह अनेक प्रकार की बुरी आदतें को जन्म देने वाला होता है,शिष्टाचार के विरुद्ध एक गंदा व्यसन है।आपको विदित है कि सिगरेट,20,बीड़ी,तम्बाकू,चरस,अफीम,इत्यादि वस्तुओं का धुआं हमारे फेकड़ों के लिए हानिकारक होता है।

आशा है कि तुम इन बातों को समझकर धूम्रपान छोड़ दोगे।

तुम्हारे पिता

hope it will help you.

please mark it as brainliest.

Similar questions