Hindi, asked by tarunaryan19, 11 months ago

पिता का प्यार में हिंदी कविता​

Answers

Answered by shikhar48
3

किसी एक छात्र ने अपने पिता के ऊपर प्यारी सी कविता बोल के समाँ बांध लिया।

पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है

पिता जीवन है, संबल है, शक्ति हैपिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है

पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है

पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है

पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है

पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन

है

पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है

पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है

पिता अप्रदर्शित अनंत प्यार है

पिता अप्रदर्शित अनंत प्यार है पिता है तो बच्चों को इंतजार है

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है पिता से ही मां का बिंदी और सुहाग है

पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है

पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की

भक्ति है

पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है

पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है पिता रक्त में दिए हुए संस्कारों की मूर्ति है

पिता एक जीवन को जीवन का दान है

पिता एक जीवन को जीवन का दान है पिता दुनिया दिखाने का अहसान है

पिता सुरक्षा है सिर पर हाथ है

पिता सुरक्षा है सिर पर हाथ है पिता नहीं तो बचपन अनाथ है

तो पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो

तो पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो पिता का अपमान नहीं उन पर अभिमान

करो

क्योंकि मां बाप की कमी कोई पाट नहीं सकता

क्योंकि मां बाप की कमी कोई पाट नहीं सकता और ईश्वर भी इनके आशीषों को काट नहीं सकता

विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है

विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है मां बाप की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है

विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्राएं व्यर्थ हैं

विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्राएं व्यर्थ हैं यदि बेटे के होते मां बाप असमर्थ हैं।

वे खुशनसीब हैं मां-बाप जिनके साथ होते हैं।


shikhar48: is it helpful bro..?
tarunaryan19: yes very much
shikhar48: btw r u fan of @tarunaryan...?
tarunaryan19: yes
shikhar48: ohh great then...
shikhar48: he's a much talented guy
tarunaryan19: yaa
Similar questions