पिता को पत्र लिखकर अपने विद्यालय के विषय में अवगत करा
Answers
Answer:
अनौपचारिक-पत्र का प्रारुप –
- (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
- दिनांक …
- संबोधन …
- अभिवादन …
- पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
- दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
- तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
- प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
- प्रेषक का नाम …
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
आवश्यक पत्र -
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सठियाँव,आजमगढ़
उत्तर प्रदेश
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
दिंनाक - 18 फरवरी 2021
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
परम पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
आपका पत्र प्राप्त हुआ।मैं बिल्कुल कुशल मंगल हूँ ।आशा करता हूं की आप भी अच्छे होंगे। आपने मेरे विद्यालय के बारें में पुछा था। तो मैं बता दूं की मेरा विद्यालय बहुत ही अच्छा है। शुरुआत में मुझे बहुत अजीब सा लगता था को की सामान्य बात है।लेकिन धीरे-धीरे लगता है की मैं बहुत ही अच्छे स्कूल में हूं। यहाँ हर तरह की सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहाँ तो मेरे कई अच्छे मित्र भी बन गये हैं। यहाँ के शिक्षक बहुत ही अच्छा पढ़ाते हैं। यहाँ तो कम्प्युटर लैब और विज्ञान प्रयोगशाला भी है। खेलने के लिये भी बहुत सारे इंतजाम हैं। यहाँ के वातावरण में कुछ अलग सा भाव आता है । यहाँ सभी लोग एक-दूसरे की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। मुझे यह विद्यालय हमारे घर जैसा लगता है।
आज के पत्र में बस इतना ही।
आप सबकी बहुत याद आती है। पूजनीय माता जी को मेरा प्रणाम कहना और छोटी को बहुत सारा प्यार।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
आपका आदरणीय पुत्र
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अनौपचारिक-पत्र का प्रारुप –
अनौपचारिक-पत्र का प्रारुप –
(प्रेषक-लिखने वाले का पता)
दिनांक …
संबोधन …
अभिवादन …
पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
प्रेषक का नाम …
बिहार,
पटना,
मीना बाजार
दिनांक 34 june 2018
परम पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम
मुझे आप का पत्र प्राप्त हुआ और मैं बताना चाहूंगी यहां पर सब कुशल मंगल मैं आशा करती हूं आप और पूरा परिवार भी कुशल मंगल होंगे I और जैसा कि आपने पूछा था कि मेरा विद्यालय कैसा है तू मेरा उत्तर है कि मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है बहुत अच्छे से चल रहा है वहां सभी चीजें अच्छी है और सभी शिक्षक व्हाट अच्छे से बच्चों को पढ़ाते हैं और मुझे समझ भी आता है और मैं इस विद्यालय में ही रहना चाहती हूं यहां पर बहुत बड़ा खेलने का मैदान है और हवादार कमरे है हर क्लास रूम में और बड़ा सा रूम है किसी भी बच्चे को कोई दिक्कत नहीं होती है यहां और एक मेडिकल रूम भी है I और यहां की सभी शिक्षक बहुत अच्छी है I यहां तरह तरह के गेम होते हैं बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए और बच्चे कम मन फ्रेश करने के लिए I
यहां कुछ ही दिन पहले वार्षिक उत्सव हुआ था हमारे विद्यालय में और सब कुछ बहुत अच्छे से हुआ और मैंने भी इसमें भाग लिया था मैंने इसमें अपने भारत पर निबंध बोला हिंदी में I और भी बहुत सी चीजें थी इस वार्षिक उत्सव में लेकिन मुझे निबंध और पसंद है इसलिए मैंने निबंध चुना और बहुत अच्छे से सजावट हुई थी और इसमें मैंने गोल्ड मेडल भी जीता है निबंध पर I
जैसा कि आप जानते हैं कि हर स्कूल में परीक्षा होती है तो मेरे स्कूल में भी परीक्षा आने वाली है और मुझे परीक्षा का बहुत अच्छे से इंतजार है मैंने पूरी तैयारी कर ली है और मुझे पूरा यकीन है मैं इस परीक्षा में पास हो जाऊंगी I और जल्दी परीक्षा का परिणाम भी अच्छा सामने आएगा I
आपसे जल्दी मुलाकात होगी धन्यवाद मुझे अब जाना होगा अपने क्लास के लिए I
आपकी प्रिय पुत्री @AnswersQueen14