पिता को पत्र लिखकर यह बताना की आप शिविर में जा रहे हैं,यह पत्र किसके अंतर्गत आएगा।
Answers
Answered by
0
पिता को पत्र लिखकर यह बताना की आप शिविर में जा रहे हैं,यह पत्र किसके अंतर्गत आएगा।
यह पत्र अनौपचारिक पत्र का उदाहरण है | अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |
मसूरी सेक्टर 2
दिनांक-05-05-2021
आदरणीय पिता श्री,
प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | मैं भी मसूरी के छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | मैं आपको यह बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ , मैं स्कूल की तरफ़ से दो दिन के लिए रक्तदान शिविर के लिया जा रहा हूँ | पास का गाँव में रक्त की बहुत जरूरत है | मैं भी उनकी मदद करना चाहता हूँ | मैं आपकी अगले पत्र का इंतजार करूंगा| आप सब अपना ध्यान रखना|
आपका बेटा,
महेश |
आपका बेटा
महेश |
Similar questions