पिता /मां और पुत्र/पुत्री के बीच में परोपकार विषय पर संवाद की रचना कीजिए।( कुल 10 संवाद लिखिए)
Answers
पिता /मां और पुत्र/पुत्री के बीच में परोपकार विषय पर संवाद की रचना कीजिए।( कुल 10 संवाद
मां : कोमल आ गई स्कूल से ?
पुत्री : हांजी , माँ |
मां : कैसा रहा स्कूल में दिन , आज क्या नया सिखा |
पुत्री : माँ , आज हमने परोपकार विषय के बारे में पढ़ा | कक्षा में शिक्षक ने परोपकार का बहुत अच्छे से समझाया |
मां : अच्छा कोमल ऐसा क्या सिखा , मुझे भी बताओ |
पुत्री : माँ , हमें अपना स्वभाव हमेशा परोपकारी बनाना चाहिए , सबके प्रति दिल में दया भावना रखनी चाहिए |
मां : सही कहा , हमें हमेशा सबकी मदद करनी चाहिए , किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए |
पुत्री : हांजी माँ , हमें दूसरों के दुःख में उसका साथ देना चाहिए |
मां : परोपकारी मनुष्य को समाज में सब याद रखते है |
पुत्री : मैंने आज बहुत अच्छी सीख सीखी , दूसरों की मदद करने से ख़ुशी मिलती है |
मां : मुझे बहुत खुशी है, तुमने बहुत अच्छा सीखा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3856513
परीक्षा की अवधि में बिजली कटौती विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
Answer is here in the image