Hindi, asked by sarojreddy3596, 1 year ago

पिता और पुत्र बीच संवाद ४० -५० शब्दो में लिखे

Answers

Answered by maninder17970p77oqc
245
पिता- राहुल यह क्या हो रहा है? तुम पढ़ने के स्थान पर टी.वी. देखकर अपना समय नष्ट कर रहे हो।

राहुल- पिताजी सभी टी.वी. देखते हैं यदि मैं देख रहा हूँ तो इसमें क्या गलत कर रहा हूँ।

पिता- राहुल टी.वी. देखना खराब नहीं है। परन्तु इस प्रकार लगातार टी.वी. देखना उचित नहीं है। तुम्हें टी.वी. देखते हुए दो घंटे बीत चुके हैं। इस तरह तुम समय का दुरूपयोग कर रहे हो। बेटा यह समय एक बार बीत गया तो जीवन में लौटकर नहीं आएगा। तुम्हारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा।

राहलु- पिताजी मैं आपकी बातों के समझा नहीं।................
Answered by Courageous
151

Thanks for asking the question. Here is your answer:

बेटा: पिता जी, आप मेरे लिए एक मोबाइल फोन खरीदें। मेरी क्लास के हर लड़के का अपना फोन है।

पिता: तुम उन्हें देखकर फोन क्यों चाहते हो?

बेटा: बस मैं अपने फोन पर गेम खेलना चाहता हूं।

पिता: गेम ? इस कारण से, मैं आपको फोन नहीं देता हूं! खेल समय की बर्बादी है। मैं आपको सलाह देता हूं कि फोन खरीदने के लिए मुझे परेशान न करें।

बेटा: ठीक है पापा। मै तुम्हें परेशान नहीं करूँगा।

Similar questions