Hindi, asked by gamerlukasyt100, 8 months ago

पिता और पुत्र के बीच आने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर संवाद लिखिए |

Answers

Answered by singhdarshika881
14

उत्तर:

पुत्र: सुप्रभात पिताजी।

पिता : सुप्रभात बेटा। मुझे पता चला है कि तुम्हारी परीक्षा आने वाली है।

पुत्र : हां पिताजी,अगले हफ्ते से शुरू हैं।

पिता : अच्छा,फिर पढ़ाई कैसी चल रही है तुम्हारी।

पुत्र : पढ़ाई अच्छी चल रही है,बाद थोड़ी कैमिस्ट्री में परेशानी आ रही थी तो मैंने भाई से पूछ लिया था।

पिता: ठीक है,अगर और कोई दिक्कत आए तो मुझे बताना।बाकी मन लगा कर पढ़ाई करो।

पुत्र : जी पिताजी। अब मै पढ़ाई करने जाता हूं।

पिता : हां , जाओ।

Similar questions