Hindi, asked by yasho9908, 10 months ago

पिता और पुत्र के बीच online class pr संवाद

Answers

Answered by anshitashree20
79

संवाद लेखन लॉन्डाउन के कारण ऑनलाइन हो रही पढ़ाई के बारे में पिता और पुत्र -पुत्री के बीच हुई बातचीत लिखीए

पिता : बच्चों कैसी चल रही है , तुम दोनों की ऑनलाइन पढ़ाई|

पुत्र-पुत्री: पिता जी बस ठीक चल रही है , पर मज़ा नहीं आ रहा ऐसे पढ़ने का है|

पिता : ऐसा नहीं सोचते है , अब समय के अनुसार पढ़ना तो पड़ेगा अब और अच्छी बात है न कुछ न होने अच्छा तो कुछ पढ़ाई हो रही है|

पुत्र-पुत्री: पिता जी मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आता , बाद में खुद पढना पड़ता है |

पिता : कोई बात नहीं , जो विषय समझ नहीं आती तुम मुझ से पूछ लिया करो या फिर अपने भाई से पूछ लिया करो |

पुत्र-पुत्री: पिता जी पता नहीं कब हमारे स्कूल शुरू होगें अब हम बोर हो गए है घर में रह कर |

पिता : बच्चों यह सब भी लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए है , जब सब ठीक होगा खुल जाएँगे | तुमने अपना समय बरबाद नहीं करना है , याद रखना |

पुत्र-पुत्री: हांजी पिता हम रोज पढ़ाई करते है और नई-नई चीज़े सीखते है|

Answered by bhatiamona
10

पिता और पुत्र के बीच ऑनलाइन पर संवाद :

पिता : पुत्र कैसी चल रही है , तुम्हारी ऑनलाइन क्लास ?

पुत्र : पिता जी ठीक चल रही है , पर मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आता |

पिता : क्यों ?

पुत्र : पिता जी घर में नेटवर्क बहुत कम होता है , मुझे आवाज अच्छे सुनाई नहीं देती है |

पिता : हाँ , पुत्र यह सच्च है , गाँव में नेटवर्क कम आता है |

पुत्र : पिता जी , ऑनलाइन क्लास में मैम्म थोड़ा ही समझाती है , बाकी घर से करने को देते है |

पिता : पुत्र , ऐसे समय में कुछ नहीं कर सकते , ऑनलाइन में थोड़ा ही करवा पाएँगे |

पुत्र : पिता जी , पता नहीं कब यह महामारी खत्म होगी और हम सब स्कूल जाएँगे |

पिता : पुत्र सभी को यही इंतजार है , कब यह बीमारी खत्म हो , तुम बच्चे अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सको |

Similar questions